Shani Jayanti 2021: शनि जयंती पूजा विधि | Shani Jayanti Puja Vidhi | Boldsky

2021-06-09 2

According to the Hindi Panchang, the coming June 10 is Shani Jayanti. Shani Dev was born on the new moon of Jyeshtha month. Shani Dev's father is Surya and mother is Chhaya. According to astrology, Shani Dev has the status of judge among all the nine planets. Mahadev has given this title to Shani Dev. Shani Dev gives the fruits of actions, good results for good and bad for bad deeds. According to the belief, Shani Dev never troubles Hanuman devotees. By the grace of Shani Dev, all the wishes of a person get fulfilled.

हिन्दी पंचांग के अनुसार, आने वाले 10 जून को शनि जयंती है। ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि देव का जन्म हुआ था। शनि देव के पिता सूर्य और माता छाया हैं। ज्योतिष के अनुसार, सभी नौ ग्रहों में शनि देव को न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त है। शनि देव को यह उपाधी महादेव ने दी है। शनि देव कर्मों का फल देते हैं, अच्छे का अच्छा फल और बुरे कर्म करने पर बुरा फल। मान्यता के अनुसार, हनुमान भक्तों को शनि देव कभी भी परेशान नहीं करते हैं। शनि देव की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इस शनि जयंती पर किस प्रकार से शनि देव की पूजा की जाए.

#Shanijayanti #Pujavidhi